जम्मू:
जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए विस्फोट के बारे में भेजे गए एक ई-मेल संदेश के सिलसिले में गुरुवार को किश्तवाड़ शहर से दो और लोगों को गिरफ्तार किया। संदेश में दावा किया गया कि विस्फोट पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जेहादी इस्लामी (हूजी) ने कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार कक्षा 11वीं के छात्रों के खुलासे के आधार पर अमीर अब्बास देव और हिलाल आस्मीन उर्फ हाफिज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो युवकों की ओर से दी गई जानकारियों की पुष्टि की जा रही है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "यह एक बड़ा सुराग है लेकिन अभी इस समय कोई निष्कर्ष देने की जरूरत नहीं है।" दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर गत सात सितम्बर को हुए बम विस्फोट की जिम्मेदारी लेने वाले एक ई-मेल संदेश को किश्तवाड़ से भेजा गया था। संदेश भेजे जाने के बाद से अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। संदेश में धमकी दी गई कि यदि वर्ष 2001 के संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी पर लटकाया गया तो देश में और हमले होंगे। इस विस्फोट में 14 लोग मारे गए जबकि 90 से अधिक घायल हुए। पुलिस कक्षा 11वीं के दो छात्रों को रिमांड पर लेने के लिए किश्तवाड़ स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय गई जहां से न्यायालय ने दोनों छात्रों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। ई-मेल संदेश भेजने में अपनी कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिए गए सात लोगों में ये दोनों छात्र भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं