विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

दिल्ली एयरपोर्ट पर लगी आग से 100 करोड़ की संपत्ति खाक

दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देर रात आग लग गई जिसमें कम से कम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई हालांकि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है। ये आग एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर लगी। वहां कार्गो से भेजे जाने वाले सामान के अलावा कई एयरलाइंस के दफ्तर भी थे। इस आग में कई यात्रियों के लगेज भी खाक होने की आशंका है।

इस आग में 10 एयरलाइंस के दफ्तर जल गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां लगानी पड़ी और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआती जांच से लगता है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Delhi Airport, Fire, दिल्ली एयरपोर्ट, आग, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा