विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2013

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जेडीयू की अधिकार रैली कल

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को होने वाली जेडीयू की अधिकार रैली के लिए समर्थकों का दिल्ली पहुंचना जारी है। रैली का मुख्य मुद्दा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर है। हजारों की संख्या में समर्थक ट्रेनों में सवार होकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। रविवार को ये सभी समर्थक रामलीला मैदान में जुटेंगे, जहां पार्टी के तमाम बड़े नेता रैली को संबोधित करेंगे।

एक अनुमान के मुताबिक, रैली में 60 से 65 हजार लोग पहुंच सकते हैं। पार्टी के कई नेता रैली की तैयारियों को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। कोशिश ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर पार्टी और नीतिश कुमार के कद को बढ़ाने की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अधिकार रैली, बिहार को विशेष राज्य, दिल्ली में अधिकार रैली, जेडीयू, Adhikar Rally, Bihar Special Status, JD-U
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com