दिल्ली पुलिस ने सात महीने लंबी पड़ताल के बाद अंतत: कई दुष्कर्म करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पा ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरन ने पत्रकारों को बताया कि दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद का रहने वाला 27 वर्षीय आजाद खान अब तक तीन बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर चुका है।
आजाद की खोज में पुलिस के एक दल को बिहार के उसके गृहनगर भेजा गया था, जहां से पिछले सप्ताह उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आजाद ने तीनों बच्चियों को कुछ खाने की चीज दिलाने का लालच देकर तुगलकाबाद के पास जंगली इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया था।
करुणाकरन ने बताया, "खान के खिलाफ इसी वर्ष जून, सितंबर और दिसंबर में दुष्कर्म के मामले दर्ज करवाए गए थे। हर मामले में आरोपी पीड़िता को घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया था।"
आजाद तुगलकाबाद के विभिन्न कारखानों में मजदूरी करता था, और अपनी पत्नी के साथ रहता था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं