विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

पानी की समस्या के लिए जल बोर्ड दोषी, न कि हरियाणा... MLA पंकज पुष्कर का AAP सरकार पर आरोप

तीमारपुर से विधायक पुष्कर वज़ीराबाद वाटर वर्क्स के सामने बुधवार को धरने पर बैठे.

पानी की समस्या के लिए जल बोर्ड दोषी, न कि हरियाणा... MLA पंकज पुष्कर का AAP सरकार पर आरोप
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के भीतर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुरू से ही पार्टी के ख़िलाफ़ बाग़ी सुर रखने वाले विधायक पंकज पुष्कर एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार के विरोध में खड़े हैं.

तीमारपुर से विधायक पुष्कर वज़ीराबाद वाटर वर्क्स के सामने बुधवार को धरने पर बैठे. साथ ही पार्टी विरोधी कुछ तस्वीरों के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर सरकार पर सवाल भी उठाए.

पंकज पुष्कर का आरोप है कि सरकार पानी देने में भेदभाव कर रही है. उत्तरी दिल्ली को सबसे कम पानी दिया जा रहा है. पंकज पुष्कर ने कहा कि पानी की समस्या के लिए जल बोर्ड दोषी है न कि हरियाणा... जबकि कल डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में हो रही पानी की क़िल्लत के लिए हरियाणा को ज़िम्मेदार ठहराया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: