नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने सोनिया विहार इलाके में एक कार से 99 देसी पिस्तौल बरामद किए हैं। बिहार के मुंगेर में बने .32 बोर की इन पिस्तौलों की अपराधियों के बीच काफी मांग रहती है और इन्हें कार के अगले हिस्से में लगे हेडलाइट के पीछे एक खोह में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने इस मामले में मुंगेर के रहने वाले निरंजन मिश्रा और फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत इन पिस्तौलों की बरामदगी की और समझा जाता है कि यह खेप दिल्ली और एनसीआर इलाके के आपराधिक गिरोहों के बीच दी जानी थी।
पुलिस ने इस मामले में मुंगेर के रहने वाले निरंजन मिश्रा और फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत इन पिस्तौलों की बरामदगी की और समझा जाता है कि यह खेप दिल्ली और एनसीआर इलाके के आपराधिक गिरोहों के बीच दी जानी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं