विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2013

दिल्ली में कार से 99 देसी पिस्तौल बरामद, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोनिया विहार इलाके में एक कार से 99 देसी पिस्तौल बरामद किए हैं। बिहार के मुंगेर में बने .32 बोर की इन पिस्तौलों की अपराधियों के बीच काफी मांग रहती है और इन्हें कार के अगले हिस्से में लगे हेडलाइट के पीछे एक खोह में छिपाकर रखा गया था।

पुलिस ने इस मामले में मुंगेर के रहने वाले निरंजन मिश्रा और फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत इन पिस्तौलों की बरामदगी की और समझा जाता है कि यह खेप दिल्ली और एनसीआर इलाके के आपराधिक गिरोहों के बीच दी जानी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पिस्तौल बरामद, दिल्ली पुलिस, Pistols Seized, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com