दिल्ली: ब्रिटेन से लौटे 40 लोग कोरोना पॉजिटिव, एलएनजेपी में कराया गया एडमिट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जहां तक ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए स्वरूप का सवाल है तो अब तक वहां से लौटे 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली: ब्रिटेन से लौटे 40 लोग कोरोना पॉजिटिव, एलएनजेपी में कराया गया एडमिट

दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 494 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

ब्रिटेन से हाल ही में दिल्ली लौटे 40 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, शहर में शनिवार को संक्रमण के 494 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को इस घातक वायरस के कारण 14 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाले से एक बयान में कहा, “बिस्तरों की उपलब्धता कम करने के बाद भी 10,500-11000 बिस्तर अभी खाली हैं. वर्तमान में केवल 2,000 बिस्तरों पर मरीज हैं.”

"पहले फेस में 3 करोड़ लोगों को फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन" : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा एलान

जैन ने कहा कि जहां तक ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए स्वरूप का सवाल है तो अब तक वहां से लौटे 40 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और सभी को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Video: कोरोना वैक्सीन मुफ्त या चुकानी पड़ेगी कीमत, स्थिति अभी साफ नहीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)