
दिल्ली में कोरोना के मामलों में स्थिरता दिख रही है और मौतों की घटनाएं कम हुई हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना के ताजे आंकड़े जारी किए. लगातार छठे दिन एक भी मौत नहीं हुई है.कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा राजधानी मे 25,095 हो गया है. दिल्ली में 24 घंटे में 29 केस आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 309 है. इसमें होम आइसोलेशन में 133 मरीज हैं.
सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.021 फीसदी रह गए हैं. जबकि कोरोना की रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 29 केस को मिलाकर कुल आंकड़ा 14,40,666 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 45 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 14,15,262 है. पिछले 24 घंटे में हुए 49,139 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा3,04,53,225
(RTPCR टेस्ट 41,107 एंटीजन 8032) है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं