विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

दिल्ली : बीते 24 घंटे में COVID-19 के 1,358 नए मामले, 1,507 लोग हुए ठीक

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है.

दिल्ली : बीते 24 घंटे में COVID-19 के 1,358 नए मामले, 1,507 लोग हुए ठीक
प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना (COVID-19) के 1,358 नए मामले सामने आए और अब तक कुल मामले 1,74,748 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,444 हुआ. जबकि बीते 24 घंटे में 1,507 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,55,678 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: दुनिया में भारत की स्थिति, लगातार 26वें दिन सबसे ज्यादा मामले आए सामने

दिल्ली (Delhi) में कंटेनमेंट जोन्स की अब तक की सबसे बड़ी संख्या 833 हॉट स्पॉट्स हो गई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 9.43%, रिकवरी रेट- 88.08%, एक्टिव मरीज़- 8.36% और डेथ रेट- 2.54% है. वहीं, दिल्ली में अभी कोरोना के 14,626 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में 7,876 मरीज हैं.

टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 14,389 टेस्ट हुए, जिसमें आरटी-पीसीआर के 5,675 और रैपिड एंटीजन 8,714 के टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में अब तक कुल 15,83,485 टेस्ट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में 2021 के शुरुआत में मिल सकती है कोरोना वैक्‍सीन, 225 से 550 रु. हो सकती है कीमत: रिपोर्ट

बता दें कि भारत में रोजाना आने वाले Covid-19 के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है. सोमवार सुबह (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक)  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,21,245 हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में नए मामले 78,512 सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 64,469 हो चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना के 7,81,975 मामले एक्टिव हैं. पिछले 24 घंटों में 60,868 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि इस वायरस को अब तक कुल  27,74,801 लोग मात देने में कामयाब हो चुके हैं.

Video: क्‍या कोविड-19 के खिलाफ जंग में जीत रहा है भारत?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com