
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सिक्किम में नाथुला पास के पास शेरथांग में सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे और इस अवसर पर ‘शस्त्र पूजा' करेंगे. रक्षा मंत्री ने सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सीमाई क्षेत्र में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का फैसला ऐसे समय किया है जब पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ भारत का गतिरोध चल रहा है.
यह भी पढ़ें:स्थापना दिवस: ITBP के जवान ने गाया खास गीत, देखें- वीडियो
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे के लिए शनिवार दोपहर सिक्किम जाएंगे और इस दौरान वह भारतीय सेना की कुछ सीमा चौकियों का दौरा करेंगे तथा आधारभूत संरचना से जुड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. रक्षा मंत्री शनिवार रात सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे. रविवार को वह वहां ‘शस्त्र पूजा' करेंगे. सिंह पिछले कुछ साल से दशहरा पर ‘शस्त्र पूजा' कर रहे हैं. पिछले साल फ्रांस के दौरे के दौरान दशहरा के मौके पर उन्होंने तटीय शहर बॉर्डिऑक्स में ‘शस्त्र पूजा' की थी.
भारत के मामले में न बोले चीन : विदेश मंत्री एस जयशंकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं