वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लद्दाख के दौरे पर जा सकते हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. रक्षा मंत्री लद्दाख में भारत के सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही वे उच्च सैन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात भी करेंगे.सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ होंगे. रक्षा मंत्री फारवर्ड एरिया का भी दौरा कर सकते हैं. इसके साथ ही लद्दाख़ दौरे के दौरान वे गालवान घाटी की हिंसा में घायल सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे.
पूर्वी लद्दाख में हिंसक संघर्ष और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के हालात के मद्देनजर चुशूल में भारत और चीन (India-China Standoff) के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच की बातचीत मंगलवार रात 11:00 बजे खत्म हुई. सूत्रों के अनुसार, यह बातचीत करीब 12 घंटे तक चली. बैठक में भारत ने चीन से 22 जून को हुए समझौते का पालन करने को कहा. इसके साथ ही भारत की ओर से चीन से अप्रैल 2020 की यथास्थिति को LAC पर कायम करने को कहा गया. बातचीत किन-किन मुद्दों को लेकर हुई और क्या सहमति बनी इस पर अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले माह चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. झड़प में चीनी पक्ष के करीब 45 सैनिकों के मारे जाने या बुरी तरह से घायल होने की खबर सामने आई थी. जानकारी के अनुसार, लद्दाख में हिंसक झड़प उस समय शुरू हुई थी जब भारतीय सैनिक सीमा के भारत की तरफ चीनी सैनिकों द्वारा लगाए गए टेंट को हटाने गए थे. चीन ने 6 जून को दोनों पक्षों के लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद इस टेंट को हटाने पर सहमति जताई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं