विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2015

पाकिस्तान ने नए साल की शुरुआत में भी सीज़फायर का उल्लंघन किया : रक्षामंत्री पर्रिकर

पाकिस्तान ने नए साल की शुरुआत में भी सीज़फायर का उल्लंघन किया : रक्षामंत्री पर्रिकर
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
बेंगलुरु:

"हमने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया इसके बावजूद पाकिस्तान को शांति पसंद नहीं है। नए साल की शुरुआत भी पाकिस्तान ने सीज़फायर का उल्लंघन कर किया। आधी रात को सीमा पर फायरिंग शरू कर दी। यह कहना है रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का जो की बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

मनोहर पर्रिकर ने 31 दिसंबर की रात किसी घुसपैठ से तो इनकार किया, लेकिन ये भी साफ़ किया कि नए साल के मौके पर की गई फायरिंग घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।

रक्षा सौदों में बिचौलिए की भूमिका पर पर्रिकर का कहना था कि तकनीकी एक्सपर्ट या रक्षा मामलों के जानकारों को मंत्रालय नौकरी पर रखेगा और सौदा पूरा होने पर इन्हें वेतन के अलावा लाख दो लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे।

ग़ौरतलब है कि बोफ़ोर्स तोप सौदे में क्वात्रोचि का नाम सामने आने के बाद से ही रक्षा सौदों से बिचौलियों को दूर रखने की वकालत की जाती रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोहर पर्रिकर, रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर, भारत पाकिस्तान सीमा, सीमा पर गोलीबारी, Manohar Parrikar, Defence Minister, India Pakistan, Firing At Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com