विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2020

दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार आरोपियों में से एक करमजीत की जांच में करिश्मा प्रकाश को ड्रग्स देने से जुड़े सबूत मिले

दीपिका पादुकोण की टैलेंट मैनेजर करिश्मा ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो).
मुंबई:

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की टैलेंट मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) ने अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है.वे 26 सितंबर को तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूछताछ के बाद घर वापस जाने में कामयाब हो गई थीं. लेकिन एक महीने बाद अब तस्वीर बदल चुकी है. एनसीबी ने समन देकर करिश्मा को फिर से बुलाया है लेकिन वे आ नहीं रही हैं.

एनसीबी के सूत्रों का दावा है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस (Sushant Singh Rajput Drugs Case) में गिरफ्तार आरोपियों में से एक करमजीत की जांच में करिश्मा प्रकाश को ड्रग्स देने से जुड़े सबूत मिले हैं. इसके बाद जब 27 अक्टूबर को करिश्मा के घर की तलाशी ली गई तो 1.7 ग्राम चरस और सीबीडी आयल की 3 बोतलें मिलीं. ड्रग्स बरामदगी के बाद करिश्मा को फिर से पूछताछ के लिए समन किया गया लेकिन वे नहीं आईं. 

दरअसल महीने भर पहले दीपिका और करिश्मा के ड्रग्स से जुड़ा एक चैट रिट्रीव हुआ था. 28 अक्टूबर 2017 के उस चैट में दीपिका पादुकोण करिश्मा से पूछ रही हैं कि माल है? करिश्मा के हां कहने पर वे बताती हैं कि उन्हें हैश चाहिए वीड नहीं. उस चैट के सामने आने के बाद 26 सितंबर को करिश्मा और दीपिका पादुकोण दोनों से घंटों पूछताछ हुई थी.

दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर के व्हाट्सऐप चैट, जो उन्हें ड्रग एजेंसी की जांच के दायरे में ले आए

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक तब दीपिका और करिश्मा दोनों ने हैश और वीड का मतलब मोटा और पतला सिगरेट बताया था. लेकिन अब करिश्मा के घर से ड्रग्स मिलने के दावे के बाद कहानी बदल गई है. इसलिए गिरफ्तारी के डर से करिश्मा ने अब अग्रिम जमानत अर्जी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com