विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

प्रकाश पर्व दीपावली के लिए बाजार में भारतीय सामान की हो रही चर्चा लेकिन अभी भी...

लाइट विक्रेता मंगेश पवार बताते है, 'भारतीय सामान का दाम चीनी सामान से ज्‍यादा है, ज्‍यादातर गरीब लोग इसे खरीद नहीं पाएंगे. इसलिए वे चीनी प्रोडक्‍ट ही ले रहे हैं. हम भी चीनी सामान रखना नहीं चाहते हैं, लेकिन क्या करें..व्यापार करना है.

प्रकाश पर्व दीपावली के लिए बाजार में भारतीय सामान की हो रही चर्चा लेकिन अभी भी...
कोरोना महामारी के चलते दीवाली के दौरान बाजार में रौनक काफी कम है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीनी सामान का मुकाबला नहीं कर पा रहा भारतीय सामान
चीनी सामान के मुकाबले भारतीय सामान की कीमत है ज्‍यादा
चीनी के मुकाबले डिजाइन में भी कमजोर पड़ रहा भारतीय सामान
मुंंबई:

प्रकाश पर्व दीपावली (Deepawali) से पहले बाज़ार में भारतीय सामानों की मांग ज़रूर बढ़ी है, लेकिन अब भी भारत में बनने वाली लाइट और दूसरे सामान, चीनी सामानों (Chinese Products) का सामना नहीं कर पा रहे हैं. चीन के सामान की तुलना में भारतीय सामान महंगा है और डिज़ाइन भी सीमित है. महानगर मुंबई के लोहार चॉल में लाइट की खरीदारी के लिए फिर से ग्राहक आते नज़र आ रहे हैं. सीमा विवाद के चलते चीनी सामान का बहिष्कार करने की लगातार उठ रही रही मांग के चलते ज्‍यादातर लोग भारतीय सामान की माँग कर रहे हैं.. लेकिन न तो भारतीय लाइट की डिज़ाइन अच्छी है. उल्‍टे भारतीय सामान का दाम भी चीनी सामानों से ज़्यादा है.

दीपावली के पहले हीरा खदानों के दो मजदूरों पर लक्ष्‍मी हुईं मेहरबान, कीमती हीरे खोजकर बने 'लखपति'

लाइट विक्रेता गुड्डू कहते हैं,'कस्टमर को फैंसी डिजाइन चाहिए, वे इंडियन सामान में नहीं बन रहा है. वो नॉर्मल डिजाइन में आता है. लोग कहते हैं कि इंडियन सामान चाहिए, लेकिन उसका दाम भी ज़्यादा है, ऐसे में लोग चले जाते हैं. 90 फीसदी लोग चीनी सामान ही लेकर जा रहे हैं.' विक्रेताओं का भी कहना है कि गरीब व्यक्ति अधिक दामों में लाइट लेने में सक्षम नहीं है.. इसलिए न चाहते हुए भी उन्‍हें चीनी सामान रखना पड़ रहा है..

Delhi की सेक्स वर्कर्स के हाथों से सजे दीपक बेचे जाएंगे, दिल्ली पुलिस और DLSA की मुहिम

लाइट विक्रेता मंगेश पवार बताते है, 'भारतीय सामान का दाम चीनी सामान से ज्‍यादा है, ज्‍यादातर गरीब लोग इसे खरीद नहीं पाएंगे. इसलिए वे चीनी प्रोडक्‍ट ही ले रहे हैं. हम भी चीनी सामान रखना नहीं चाहते हैं, लेकिन क्या करें..व्यापार करना है. वैसे मार्केट में ऐसे लोग भी हैं जो भारतीय कंपनियों की ओर बना सामान बेच रहे हैं.उनका कहना है कि धीरे-धीरे लोग इसे खरीदने लगे हैं. एक लाइट विक्रेता एजाज़ अहमद के अनुसार, 'हमसे लोग पूछते हैं यह मेड इन इंडिया है या चाइना.... हम बताते हैं कि इंडियन है. लोग पूछते हैं और अच्छे दाम में लेते हैं.

कोरोना का दीवाली पर असर, ग्राहकों का इंतज़ार कर रहे हैं दुकानदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com