विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

दिल्ली : निर्भया मामले के मुजरिम डकैती के केस में भी ठहराए गए दोषी

दिल्ली : निर्भया मामले के मुजरिम डकैती के केस में भी ठहराए गए दोषी
निर्भया गैंगरेप मामले के बाद विरोध प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर के बहुचर्चित गैंगरेप और हत्या के मामले में सजा-ए-मौत पाए चार मुजरिमों को दिल्ली की एक अदालत ने डकैती के एक अलग मामले में दोषी ठहराया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह ने अक्षय कुमार सिंह, मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा को धाराएं 395 (डकैती) एवं 365 (गोपनीय एवं गलत ढंग से बंधक बनाने के इरादे से अपहरण या अगवा करना) समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया।

न्यायाधीश ने कहा, 'आज घोषित अलग आदेश के जरिये आरोपी व्यक्ति उन सभी धाराओं में दोषी ठहराए जाते हैं, जिनके लिए उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे। सजा पर दलीलों के लिए इस मामले को दो सितंबर के लिए रखा जाए।' फैसला सुनाये जाने के दौरान चारों मुजरिम अदालत में मौजूद थे।

एक किशोर समेत छह व्यक्तियों ने 16 दिसंबर, 2012 को एक चलती बस में 23 साल की एक लड़की से गैंगरेप और उस पर नृशंस हमला करने से पहले एक बढ़ई के साथ मारपीट और लूटपाट की थी। लड़की की 29 दिसंबर, 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी।

मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को निचली अदालत ने गैंगरेप और हत्या के मामले में मृत्युदंड सुनाया था, जिस पर बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने मुहर लगायी थी। इन मुजरिमों की अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, 16 दिसंबर गैंगरेप, दिल्ली गैंगरेप केस, Delhi, Dec 16 Gangrape, Delhi Gangrape Case, निर्भया गैंगरेप, Nirbhaya Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com