
वाईएसआर कांग्रेस सांसद रामकृष्ण राजू (फाइल फोटो).
सीबीआई ने इंड. भारत थर्मल पावर लिमिटेड से संबंधित 826 करोड़ रुपये के कथित ऋण धोखाधड़ी मामले में कंपनी के निदेशक वाईएसआर कांग्रेस के सांसद रामकृष्ण राजू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
एजेंसी ने सांसद और दस 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और हैदराबाद, मुंबई तथा पश्चिमी गोदावरी जिले में करीब 11 जगहों पर छापेमारी कर रही है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आरोप है कि कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक नीत बैंकों के समूह के साथ कर्ज में धोखाधड़ी की. राजू नरसापुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)