यह ख़बर 11 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

देरी की वजह से फांसी बदली जाएगी उम्रकैद में, आज तय करेगा सुप्रीम कोर्ट

खास बातें

  • क्या दया याचिका पर फ़ैसले में देरी की वजह से फांसी की सज़ा को उम्रक़ैद में बदला जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इस अहम मसले पर फ़ैसला आना है।
नई दिल्ली:

क्या दया याचिका पर फ़ैसले में देरी की वजह से फांसी की सज़ा को उम्रक़ैद में बदला जा सकता है, सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इस अहम मसले पर फ़ैसला आना है।

फांसी की सज़ा पाए देवेंदर पाल सिंह भुल्लर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट को यह फ़ैसला सुनाना है। देवेंदर पाल सिंह की दया याचिका पर फ़ैसले में आठ साल की देरी हुई जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। इस मसले पर फ़ैसले का व्यापक असर होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राजीव गांधी की हत्या के दोषियों तस्कर वीरप्पन के साथियों समेत कुल 17 लोगों की फांसी की सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे दिया हुआ है और इस फ़ैसले से वे भी प्रभावित होंगे।