विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

नौ लोगों की हत्या के दोषी बस चालक के मृत्युदंड पर उच्च न्यायालय की मुहर

नौ लोगों की हत्या के दोषी बस चालक के मृत्युदंड पर उच्च न्यायालय की मुहर
कोर्ट में संतोष माने को ले जाते पुलिस वाले (फाइल तस्वीर)
मुंबई:

बम्बई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पुणे के एक बस चालक संतोष एम माने के मृत्युदंड पर अपनी मुहर लगा दी। माने ने दो वर्ष पहले राज्य परिवहन की एक बस अगवा कर नौ व्यक्तियों की हत्या कर दी थी।

यह घटना 25 जनवरी, 2012 को उस समय घटी, जब माने के वरिष्ठों ने उसकी रात की ड्यूटी बदल कर दिन में करने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद उसने शहर के मध्य स्थित स्वारगेट बस डिपो से बस को अगवा किया और लगभग 16 किलोमीटर दूर सूनसान इलाके में ले गया, जहां उसे रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस घटना में नौ पदयात्रियों की मौत हो गई थी, कई घायल हो गए थे और कई निजी व सरकारी वाहनों के साथ ही मार्ग में पड़ने वाली सार्वजनिक-निजी संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट सेल लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
नौ लोगों की हत्या के दोषी बस चालक के मृत्युदंड पर उच्च न्यायालय की मुहर
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com