विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

Coronavirus : यूपी में मरने वालों की तादाद 6 हजार के पार, 3930 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस (Corona virus) के पांच सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश (UP) में संक्रमण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3930 नए मरीज सामने आए और 52 की मौत हो गई. इससे राज्य में कोविड (Covid-19) के मृतकों की संख्या 6 हजार के पार कर गई. हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि रोजाना मौतें के मामले भी तेजी से घट रहे हैं.

Coronavirus : यूपी में मरने वालों की तादाद 6 हजार के पार, 3930 नए मामले आए सामने
यूपी में कोरोना का संक्रमण चिंताजनक स्तर बना हुआ है
लखनऊ:

कोरोना वायरस (Corona virus) के पांच सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश (UP) में संक्रमण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3930 नए मरीज सामने आए और 52 की मौत हो गई. इससे राज्य में कोविड (Covid-19) के मृतकों की संख्या 6 हजार के पार कर गई. हालांकि यूपी सरकार का कहना है कि रोजाना मौतें के मामले भी तेजी से घट रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Coronavirus का टीका जुलाई तक 25 करोड़ लोगों को उपलब्ध कराएंगे : हर्षवर्धन

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में क्रमण से मरने वालों की संख्या 6029 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 5,226 लोग कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हुए हैं. रविवार को लगातार 17वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही.

यह भी पढ़ें- Coronavirus: भारत में कोरोना केस 65 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए 75829 नए मामले

प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर को प्रदेश में कोविड-19 के 68 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा था और अब यह संख्या 46,385 रह गई है. प्रदेश में 3,62,052 व्यक्ति पूरी तरह ठीक होकर छुट्टी पा चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट 87.35 प्रतिशत हो गया है. प्रसाद ने दावा कि प्रदेश में जबसे नए मामलों की संख्या में गिरावट शुरू हुई है, तब से रोजाना मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है. शनिवार को यूपी में 1,59,128 नमूनों की जांच की गई. इस तरह एक करोड़ सात लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com