नई दिल्ली:
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का पुराना साथी इकबाल अतरवाला अब नेता बन गया है और उसके साथ न सिर्फ उसकी पार्टी, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी खड़े दिख रहे हैं।
सार्वजनिक मंचों पर देशभक्ति का गीत सुना रहा यह शख्स एक जमाने में देश के मोस्ट वांटेड भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहीम का गुर्गा और शार्प शूटर रह चुका है, लेकिन वक्त बदला तो, रंग भी बदल गया। इकबाल अतरवाला का दावा है कि अब वह कोई डॉन नहीं, बल्कि देशभक्त है।
इस बदलाव के पीछे वजह यह है कि उसने एक राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली है, जिसका नाम है नेशनल ओसनिक पार्टी। दिलचस्प यह है कि पार्टी के अध्यक्ष सीपी व्यास का दावा है कि ऐसी कोई पार्टी ही नहीं है, जिसमें आतंकवादी न हो।
बहरहाल, पब्लिक का तो पता नहीं, लेकिन बॉलीवुड के कई हीरो-हीरोइन भी उस इकबाल अतरवाला के साथ खड़े हैं, जिसे 2007 में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। अभिनेता राहुल राय उसके साथ दिखे तो कहा जा रहा है कि महिमा चौधरी भी अतरवाला के समर्थन में दिल्ली आने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से पहुंच नहीं सकीं।
सार्वजनिक मंचों पर देशभक्ति का गीत सुना रहा यह शख्स एक जमाने में देश के मोस्ट वांटेड भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहीम का गुर्गा और शार्प शूटर रह चुका है, लेकिन वक्त बदला तो, रंग भी बदल गया। इकबाल अतरवाला का दावा है कि अब वह कोई डॉन नहीं, बल्कि देशभक्त है।
इस बदलाव के पीछे वजह यह है कि उसने एक राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली है, जिसका नाम है नेशनल ओसनिक पार्टी। दिलचस्प यह है कि पार्टी के अध्यक्ष सीपी व्यास का दावा है कि ऐसी कोई पार्टी ही नहीं है, जिसमें आतंकवादी न हो।
बहरहाल, पब्लिक का तो पता नहीं, लेकिन बॉलीवुड के कई हीरो-हीरोइन भी उस इकबाल अतरवाला के साथ खड़े हैं, जिसे 2007 में दुबई से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। अभिनेता राहुल राय उसके साथ दिखे तो कहा जा रहा है कि महिमा चौधरी भी अतरवाला के समर्थन में दिल्ली आने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से पहुंच नहीं सकीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इकबाल अतरवाला, दाऊद इब्राहीम, डॉन बना नेता, Iqbal Attarwala, Iqbal Attarwala In Politics, Dawood Ibrahim