विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

केरल में आवारा कुत्तों को मारा, फिर लाशों को लटकाकर निगम कार्यालय तक निकाला जुलूस

केरल में आवारा कुत्तों को मारा, फिर लाशों को लटकाकर निगम कार्यालय तक निकाला जुलूस
कोट्टायम: केरल में आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए केरल कांग्रेस (एम) के एक दर्जन से भी ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने कोट्टायम जिले में सोमवार को पहले कम से कम पांच कुत्तों को मार डाला, और फिर उनके शवों को पैरों से एक बांस पर बांधकर सड़कों पर जुलूस निकाला.

पार्टी सदस्यों के मुताबिक, पूरे राज्य में आवारा कुत्तों की संख्या और उनके काटने की वारदात की तादाद बढ़ती जा रही है, और इसीलिए उन्होंने इन कुत्तों को मारा. जुलूस के बाद वे कुत्तों के शवों को पोस्ट ऑफिस के बाहर छोड़ गए, जो निगम कार्यालय के सामने स्थित है.
 

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे साजी मांजाकादाम्बिल ने कहा, "हमने इन कुत्तों को मारा है... और यह चेतावनी है कि ऐसा तब तक जारी रहेगा, जब तक केंद्र और राज्य सरकार आवारा कुत्तों की समस्या पर काबू नहीं पा लेते..."

यह विरोध प्रदर्शन राज्य के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन के लिए खुली चैनौती जैसा है, क्योंकि कुछ ही समय पहले उन्होंने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपने पेज के ज़रिये कहा था कि केरल में आवारा कुत्तों को गैरकानूनी ढंग से मार डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

लेककिन फिलहाल उन लोगों के खिलाफ कोई पुलिस केस दर्ज नहीं किया गया है, जिन्होंने इन कुत्तों को मार डालने का दावा किया है.

दरअसल, लोगों पर आवारा कुत्तों के हमलों की वारदात लगातार बढ़ते चले जाने से राज्य की आबादी के बड़े हिस्से में गुस्सा है, जिससे यह राजनैतिक मुद्दा बनता जा रहा है.

पिछले महीने तिरुअनंतपुरम में 65-वर्षीय एक महिला की मौत हो जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और पशुप्रेमियों के विरोध को खारिज करते हुए राज्य सरकार ने कहा था कि वह हिंसक कुत्तों को मार डालेगी. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी सभी विभागाध्यक्षों की आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें हमलों को लेकर नागरिकों में व्याप्त डर पर को दूर करने के उपायों पर चर्चा की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आवारा कुत्तों का आतंक, आवारा कुत्तों के हमले, कोट्टायम जिला, केरल कांग्रेस (एम), कुत्तों का हमला, मेनका गांधी, पिनारायी विजयन, Stray Dogs, Kottayam, Kerala Congress (M), Stray Dog Culling, Maneka Gandhi, Pinarayi Vijayan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com