Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के गया जिले में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की अस्पताल में मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वह महिला दलित थी।
आरोप है कि हमोर गांव के सुबेदार यादव, उसके भतीजे योगेश यादव और मुकेश यादव ने महिला को जलाया और बाद में उसे अस्पताल में छोड़ आए।
घटना के वक्त मृतक महिला की बच्ची घर पर मौजूद थी। बच्ची ने पुलिस को बताया कि ये लोग उसकी मां से पैसे मांग रहे थे लेकिन जब उसने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने महिला को जला दिया।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुबेदार यादव मोहनपुर का प्रमुख रह चुका है और एक साल पहले उसने महिला को इंदिरा आवास दिलाने का वादा किया था जिसके बदले वह पैसों की मांग कर रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Dalit Woman Burnt Alive, Woman Burnt Alive In Bihar, बिहार में महिला को जिंदा जलाया, दलित महिला को जिंदा जलाया