
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तीन दलितों ने जूनागढ़ कलक्टर दफ्तर में जहर पी लिया
जमीन मसला तत्काल सुलझाने की मांग कर रहे थे
कई दलितों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने बताया कि तीन प्रदर्शनकारियों ने जूनागढ़ कलक्टर दफ्तर के बाहर जहरीला पदार्थ पी लिया. बाद में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी पहचान पर्वतभाई परमार (52), चंदुभाई परमार (39) और जिग्नेश परमार (25) के तौर पर हुई है.
जूनागढ़ सी-डिवीजन पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''तीनों जूनागढ़ जिले के मंगरोल तहसील के सांडा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने जमीन मसले को तुरंत सुलझाने की मांग की और जहर पी लिया.''
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्रनगर में सर्किट हाउस के बाहर एक सड़क को दो घंटे तक जाम रखने वाले करीब 40 प्रदर्शनकारी दलितों को हिरासत में ले लिया गया.
राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के बैनर तले इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था .
मंच से जुड़े सुबोध परमार ने कहा, ''हमने अपनी योजना के मुताबिक प्रदर्शन किया, क्योंकि सरकार ने हमारी मांगें पूरी नहीं की. हमने एक घंटे से ज्यादा समय तक सड़क जाम रखा.''
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात में दलितों का प्रदर्शन, जूनागढ़, गुजरात में दलित, Dalit Protest In Gujarat, Junagarh, Dalits In Gujarat