ओरैया:
उत्तर प्रदेश के ओरैया में एक दलित युवती को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक गांव के ही कुछ बदमाशों ने लड़की को खेतों में ले जाकर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलस चुकी लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले गांव के कुछ सिरफिरे लड़कों ने इस लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
बाद में गांव वालों के दबाव में लड़की के परिवार वालों ने शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन उक्त बदमाशों ने लड़की को बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लड़की को जिंदा जलाया, ओरैया, यूपी में लड़की को जलाया, महिलाओं के खिलाफ अपराध, उत्तर प्रदेश में अपराध, Girl Burnt Alive, Auraiya, Dalit Girl Burnt Alive, Crime In Uttar Pradesh, Crime Against Women