विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

गुजरात में दलितों की पिटाई : लालू यादव बोले- गौ रक्षा के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने वालों का बहिष्कार हो

गुजरात में दलितों की पिटाई : लालू यादव बोले- गौ रक्षा के नाम पर सौहार्द बिगाड़ने वालों का बहिष्कार हो
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुजरात में हो रही 'सामाजिक क्रांति' का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि गौ रक्षा के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए। गुजरात में कुछ दलित युवकों की पिटाई के खिलाफ दलित समाज आंदोलन कर रहा है।

बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए लालू ने ट्वीट किया, 'गुजरात में हो रही सामाजिक क्रांति को समर्थन। ऐसे लोगों का आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार किया जाए, जो गौमाता के नाम पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ते हैं।' उन्होंने लिखा, "जो व्यक्ति, पार्टी और सरकार इंसान की महत्ता एवं कीमत नहीं जानते, वह जानवरों की क्या जानेंगे? इंसान मरे या जानवर, वो अपना घिनौना खेल ही खेलेंगे।'

आरजेडी अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा विभिन्न अखबारों में 'बीफ' खाने के संबंध में दिए गए बयानों से संबंधित प्रकाशित कराए गए विज्ञापन को पोस्ट करते हुए लिखा, 'बिहार में उन्होंने गाय के नाम पर विज्ञापन निकाला। गऊ मैया को इतना बुरा लगा कि सींगों से उठाकर उनको ऐसा पटका कि अब तक होश नहीं आया है।'

विज्ञापन में लालू, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह तथा कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के 'बीफ ' को लेकर दिए गए बयानों को जिक्र किया गया था और गाय को गले लगाते एक युवती की तस्वीर थी। विज्ञापन में कहा गया था, 'वोट बैंक की राजनीति बंद कीजिए और जवाब दीजिए, क्या आप अपने साथियों के इन बयानों से सहमत हैं। जवाब नहीं तो वोट नहीं। बदलिए सरकार-बदलिए बिहार।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, दलित अत्याचार, लालू प्रसाद यादव, गौ रक्षक, Gujarat, Dalit Atrocity, Lalu Prasad, Cow Vigilantes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com