विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

दलाई लामा ने पूरे विश्व में जलवायु प्रदर्शन का समर्थन किया

दलाई लामा ने कहा- छात्रों और आज की युवा पीढ़ी को जलवायु संकट और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे मे चिंतित होना चाहिए

दलाई लामा ने पूरे विश्व में जलवायु प्रदर्शन का समर्थन किया
दलाई लामा (फाइल फोटो).
धर्मशाला:

तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को जलवायु को बचाने के लिए आयोजित वैश्विक प्रदर्शनों का समर्थन किया और कहा कि युवा पीढ़ी भविष्य को लेकर काफी वास्तविक रुख अपना रही है. नोबेल पुरस्कार विजेता ने ट्वीट कर कहा, "यह बिल्कुल सही है कि छात्रों और आज की युवा पीढ़ी को जलवायु संकट और पर्यावरण पर इसके प्रभावों के बारे मे चिंतित होना चाहिए."

उन्होंने कहा, "वह भविष्य को लेकर काफी वास्तविक हैं. वे मानते हैं कि हमें वैज्ञानिकों को सुनने की जरूरत है. हमें उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए."

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन से पहले, जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को पूरे विश्वभर में हजारों छात्रों ने प्रदर्शन किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: