धर्मशाला:
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को जहर से मारने की साजिश की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों को नए सिरे से परखा जा रहा है। अब दलाई लामा किसी भी भक्त को हाथ से छूकर आशीर्वाद नहीं देंगे। उनकी सुरक्षा के लिए हिमाचल पुलिस केमिकल डिटेक्टर भी खरीदने जा रही है।
इससे पूर्व तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने खुद कहा था कि चीनी एजेंट उन्हें मारने के लिए कुछ तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं जिससे कि वे मुझे जहर देकर मार सकें। ये महिलाएं बालों में और स्कार्फ में जहर लगाकर आना चाहेंगी और मुझसे आशीर्वाद लेते समय मुझे जहर देने का प्रयास करेंगी।
इससे पूर्व तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने खुद कहा था कि चीनी एजेंट उन्हें मारने के लिए कुछ तिब्बती महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं जिससे कि वे मुझे जहर देकर मार सकें। ये महिलाएं बालों में और स्कार्फ में जहर लगाकर आना चाहेंगी और मुझसे आशीर्वाद लेते समय मुझे जहर देने का प्रयास करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं