विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

दादरी मामले के आरोपी का अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने मुआवजा बढ़ा कर 20 लाख रुपये किया

दादरी मामले के आरोपी का अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने मुआवजा बढ़ा कर 20 लाख रुपये किया
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा
ग्रेटर नोयडा: दादरी में भीड़ द्वारा अखलाक नाम के व्यक्ति को कथित तौर पर गौमांस रखने और खाने के शक में पीट पीटकर मार डालने के मामले में एक आरोपी रवि का उसके पैतृक बिसहड़ा गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने उसके परिवार के सदस्यों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने मुआवजा राशि 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की घोषणा की.

मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में आरोपी रवि जेल में बीमार हो गया था. उसे डेंगू के लक्षणों के साथ दिल्ली के अस्पताल लाया गया, जहां बुधवार को गुर्दे और श्वांस तंत्र के काम न करने के कारण उसकी मौत हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दादरी, महेश शर्मा, बिसाहड़ा, रवि सिसौदिया, मोहम्मद अखलाक, Mahesh Sharma, Bisara, Dadri, Ravi Sisodia, Mohammad Akhlaq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com