गाजियाबाद:
गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र के एक घर से अज्ञात बदमाशों ने एक तीन वर्षीय बच्चे को बंदूक के बल पर रखकर लाखों रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। यह घटना शुक्रवार की रात हुई जब दो डकैतों ने धीरज कुमार के घर में प्रवेश किया, उनके परिवार के सदस्यों को बंदूक के बल पर धमकाया और दो लाख रुपये मूल्य के सामान के साथ निकल भागे। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं