विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2013

समंदर में दिलेरी की दास्तान, फैलिन में फंसे जहाज को बचाया गया

तूफान में फंसा जहाज

नई दिल्ली:

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फैलिन की चपेट में चीन का मालवाहक जहाज एमवी बिंगो फंस गया था। इस जहाज में सवार 18 नाविकों को बचा लिया गया है, जो समंदर में करीब 48 घंटे तक मौत से जूझते रहे।

दरअसल, भारतीय कोस्ट गार्ड के डोर्नियर विमान ने लगातर खराब मौसम के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया, फिर दीघा के पास सोमवार इन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। बचाए गए लोगों में चीन के 17 और म्यांमार का एक नागरिक है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को चीन का यह जहाज पश्चिम बंगाल की हल्दिया बंदरगाह से निकला था। जहाज पर 2000 मीट्रिक टन कच्चा लोहा लदा था, लेकिन यह जहाज तूफानी हवाओें और उफनती लहरों के बीच समंदर में फंस गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एमवी बिंगो, भारतीय कोस्ट कार्ड, फैलिन, तूफान में फंसा जहाज, MV Bingo, Indian Coast Guard, Phalin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com