विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2011

राष्ट्रमंडल-आदर्श घोटाले के लिए जेपीसी बने : भाजपा

गुवाहाटी: अभी तक सिर्फ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग पर अड़ी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और आदर्श सोसाइटी घोटाले की जांच भी जेपीसी से कराने की मांग की है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के अंतिम दिन राजनीतिक मामलों पर जारी प्रस्ताव में कहा गया, "राष्ट्र के सामने मुंह बाए खड़े इन तीन मुख्य घोटालों के स्वरूप और पेचीदगी को ध्यान में रखते हुए भाजपा इनकी जांच जेपीसी से कराने की मांग कर रही है।" प्रस्ताव में कहा गया है कि 2जी, राष्ट्रमंडल खेल और आदर्श घोटाले में कार्यपालिका और विधायिका के अनेक पहलू जुड़े हैं। संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) जैसे संवैधानिक निकाय के लिए इन जटिलताओं में जाना संभव नहीं है। पीएसी मंत्रियों को नहीं बुला सकती। प्रधानमंत्री ने बहादुरी से पीएसी के सामने पेश होने की पेशकश की है लेकिन तत्पश्चात् पीएसी इसे संभव बनाने के रास्ते खोजती नजर आ रही है। राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि चूंकि जेपीसी उन सभी को बुलाकर पूछताछ कर सकती है वह चाहें कितने भी शक्तिशाली क्यों न हों। ठीक इसी बात से कांग्रेस जेपीसी से डरी हुई है और इसलिए वह जेपीसी नहीं चाहती। प्रस्ताव के मुताबिक, "देश में अत्यधिक हताशा और अविश्वास व्याप्त है। राजनीतिज्ञों पर से लोगों का भरोसा उठ गया है। राजनीतिक दलों से भी उन्हें कोई आशा नहीं है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मूक हैं इसलिए स्थिति में कोई सुधार नहीं है।" इस प्रस्ताव के जरिए भाजपा ने भ्रष्टाचार से पूरी तरह से लड़ने का संकल्प करते हुए कहा कि वह लोगों के खोए भरोसे की वापसी के लिए इस प्रयास की धुरी बनेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
राष्ट्रमंडल-आदर्श घोटाले के लिए जेपीसी बने : भाजपा
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com