श्रीनगर:
कश्मीर घाटी में कई स्थानों और रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्फ्यू के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रही।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू स्थित आधार शिविर से तीर्थ यात्रियों के नए जत्थे को अनुमति नहीं दी गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार रात कहा था कि यात्रा स्थगित करने का निर्णय ऐहतियात के तौर पर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान स्थिति और राज्य के कई हिस्सों में रोक के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रामबन जिले में बीएसएफ शिविर को घेर रही भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ क्षेत्र के इमाम से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में एकत्र हुई थी।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू स्थित आधार शिविर से तीर्थ यात्रियों के नए जत्थे को अनुमति नहीं दी गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार रात कहा था कि यात्रा स्थगित करने का निर्णय ऐहतियात के तौर पर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान स्थिति और राज्य के कई हिस्सों में रोक के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रामबन जिले में बीएसएफ शिविर को घेर रही भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी। भीड़ क्षेत्र के इमाम से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में एकत्र हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं