
कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घाटी के बांदीपुरा, बारामूला, बडगाम और गंदरबल से कर्फ्यू हटाया गया
सरकार ने अशांति के कारण गर्मी की छुट्टी 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी
एहतियात के तौर पर घाटी के शेष छह जिलों में प्रतिबंध जारी है
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी के बांदीपुरा, बारामूला, बडगाम और गंदरबल जिलों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर इन जिलों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि इन इलाकों में स्कूलों के फिर खोलने के बारे में सरकार के निर्णय के बाद कल कर्फ्यू हटाने का आदेश जारी किया गया। सरकार ने अपने पूर्व के आदेश में कल संशोधन किया और इन चार जिलों में स्कूलों को आज से खोलने की घोषणा की।
पूर्व में 18 जुलाई को स्कूल खुलने की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन सरकार ने अशांति के कारण गर्मी की छुट्टी 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी। हालांकि अधिकारियों ने आज स्कूलों के खुलने के बारे में टिप्पणी नहीं की। इन चार जिलों से मिली खबरों में बताया गया है कि शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।
बांदीपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता नजीर अहमद ने बताया, ‘‘स्कूलों में कुछ कर्मी ड्यूटी पर पहुंचे लेकिन छात्रों के नहीं आने के कारण वे वापस घर लौट गये।’’ अहमद ने बताया कि शिक्षा मंत्री नईम अख्तर के पैतृक गांव गरूरा में भी स्कूल बंद हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कृपया लोगों से अपने बच्चों के जीवन को खतरे में डालने की उम्मीद न करें।’’ बारामूला, बडगाम और गंदरबल से मिली अनाधिकारिक खबरों में भी आज स्कूलों के नहीं खुलने की बात कही गई है। इस बीच, घाटी के छह अन्य जिलों में कर्फ्यू जारी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कश्मीर, कश्मीर में कर्फ्यू, कश्मीर समाचार, कश्मीर समस्या, बुरहान मुजफ्फर वानी, Kashmir, Kashmir News, Curfew In Kashmir, Kashmir Issue, Burhan Vani