विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

स्वतंत्रता दिवस को लेकर संस्कृति मंत्रालय के वीडियो में पाकिस्‍तानी जेट को तिरंगे के साथ दिखाया गया

स्वतंत्रता दिवस को लेकर संस्कृति मंत्रालय के वीडियो में पाकिस्‍तानी जेट को तिरंगे के साथ दिखाया गया
पाकिस्तानी लड़ाकू विमान जेएफ-17 (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शूट किए गए एक वीडियो ने सरकार में कइयों को शर्मिंदा होने को मजबूर कर दिया क्योंकि इस वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को तिरंगे के साथ उड़ते हुए दिखाया गया है.

ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो की तरफ यह ध्यान दिलाए जाने पर कि इसमें जेट विमान वास्तव में पाकिस्तानी विमान हैं, वीडियो को हटा लिया गया. ‘‘स्वतंत्रता के 70 वर्ष’’ पर संस्कृति मंत्रालय के इस एक मिनट के वीडियो के शुरुआती हिस्से में दो जेएफ-17 को भारतीय तिरंगे के साथ एनिमेशन के क्रम में दिखाया गया.

एक सरकारी सूत्र ने बताया कि यह अनजाने में हुई एक चूक थी क्योंकि जेएफ-17 भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस जैसा दिखता है और एक आम नागरिक के लिए दोनों विमान में अंतर कर पाना मुश्किल है. हालांकि, गलती का एहसास होने पर इसे तुरंत हटा लिया गया. जेएफ-17 को पाकिस्तान और चीन द्वारा मिलकर विकसित किया गया है और दोनों ही देश वैश्विक स्तर पर आपूर्ति का ऑर्डर हासिल करने के लिए इस विमान को काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं.

दिलचस्प है कि जेएफ-17 के लिए बातचीत करने वाले देश श्रीलंका ने इस विमान को खारिज कर दिया है और अब उसकी नजर तेजस पर है. गौरतलब है कि मार्च, 2011 में पाकिस्तानी नौसेना ने अपने देश के कई अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया था जिसमें भारतीय नौसेना के दिल्ली, गोदावरी और तलवार श्रेणी के युद्धपोतों को कई देशों के अमन-11 युद्धाभ्‍यास करते दिखाया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वतंत्रता दिवस समारोह, संस्‍कृति मंत्रालय का वीडियो, पाकिस्तानी लड़ाकू विमान, विवादित वीडियो, जेएफ-17 थंडर, Independence Day Celebrations, Pakistani Jet, Cultural Ministry Video, JF-17 Fighter Jet, Controverisal Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com