Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गया के डुमरिया थाना अंतर्गत बलथर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ के आठ जवानों सहित 10 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
सीआरपीएफ के घायल जवानों में से एक राजू टोपो को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है, जबकि बाकी अन्य को इलाज के लिए गया जिला मुख्यालय अवस्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल और इमामगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस मुठभेड के दौरान नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी और इलाके में बिछाई गई कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो जाने से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) शंभू प्रसाद और विशेष कार्य बल के एक जवान भी घायल हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं और पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार और सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक उमेश कुमार पटना से मुठभेड़ स्थल वाले इलाके इमामगंज पहुंच चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं