विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

नितिन गडकरी की बेटी की शादी पर करोड़ों खर्च, ब्यौरा सार्वजनिक करें : कांग्रेस

नितिन गडकरी की बेटी की शादी पर करोड़ों खर्च, ब्यौरा सार्वजनिक करें : कांग्रेस
नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बेटी की शादी पर कथित तौर पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए. पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि भाजपा को खर्च का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए.

शादी को काफी खर्चीला बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने आश्चर्य जताया कि क्या इस तरह का आडंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पारदर्शिता पहल के उपयुक्त है. नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने सांसदों और विधायकों से अपना बैंक ब्यौरा सार्वजनिक करने को कहा है.

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी पारदर्शिता के लिए मांग करती है कि भाजपा नेता बताएं कि शादी में खर्च हुआ धन कहां से आया, कितना नकदी खर्च हुआ और कितना चेक से खर्च हुआ.'' उन्होंने कहा, ''हम मांग कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने हाल में अपनी राजनीतिक बैठक में अपने सदस्यों तथा विधायकों के खाते का ब्यौरा सार्वजनिक कर पारदर्शिता की पहल शुरू करने का निर्णय किया था.''

उन्होंने पूछा, ''आप इन शादियों में हुए खर्च का ब्यौरा क्यों नहीं सार्वजनिक करते हैं. चूंकि इसी सरकार ने शादियों पर ढाई लाख रुपये खर्च करने का नियम तय किया है तो सरकार अपने मंत्रियों और सांसदों से क्यों नहीं कहती कि यह वक्त अति व्यय और धन का प्रदर्शन करने का नहीं है.'' गोगोई ने आरोप लगाया कि यह दिखाता है कि भाजपा का देश के लोगों से ''जुड़ाव नहीं'' है.

उन्होंने कहा, ''यह इस बात को भी दर्शाता है कि देश के लिए एक कानून है और प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं के लिए दूसरा कानून बनाया है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, गौरव गोगोई, नितिन गडकरी, Congress, Gaurav Gogoi, Nitin Gadkari, नितिन गडकरी की बेटी की शादी, Nitin Gadkari Daughter Marriage