यह ख़बर 18 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

महाराष्ट्र सरकार पर कैग सख्त, 'करोड़ों बहे, मगर बांध कहां'

खास बातें

  • महाराष्ट्र विधानसभा में पेश सीएजी की रिपोर्ट ने सरकार को परेशानी में डाल दिया है। सीएजी का कहना है कि प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है, फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं।
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा में पेश सीएजी की रिपोर्ट ने सरकार को परेशानी में डाल दिया है। इस रिपोर्ट में सीएजी महाराष्ट्र के सिंचाई विभाग पर सख्त दिख रही है। सीएजी का कहना है कि प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है, फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं। महाराष्ट्र में जहां किसान सूखे की मार झेल रहा है, ऐसे में सीएजी की इस रिपोर्ट ने एक बार फिर सरकार की योजनाओं पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक,

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

-प्रोजेक्ट की लागत बेतहाशा बढ़ी है।
-कीमतें बढ़ीं फिर भी 426 प्रोजेक्ट अधूरे हैं।
-426 में से 242 प्रोजेक्ट बेतहाशा महंगे हैं।
- लागत 7215 करोड़ से 33832 करोड़ तक पहुंची।      
-प्रोजेक्ट लागत 26617 करोड़ रुपये बढ़ गई
- सिंचाई बोर्ड के प्रोजेक्ट 40 साल में पूरे

अन्य खबरें