नई दिल्ली:
उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में पश्चिम बंगाल की निवासी 16 वर्षीय एक लड़की से उसके जीजा ने कथित रूप से बलात्कार किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की शाम तब प्रकाश में आई जब अपनी बहन के घर से भागने में सफल रही लड़की मजनूं का टीला क्षेत्र में रोती मिली। उसे बाद में सिविल लाइन्स थाने लाया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘लड़की के अनुसार आरोपी ने उससे बलात्कार किया और जब उसने यह बात अपनी बहन (आरोपी की पत्नी) को बताई तो उसने भी अपने पति का पक्ष लिया।’’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की पहचान राजा के रूप में हुई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में रेप, जीजा ने किया रेप, दिल्ली में बलात्कार, सिविल लाइंस थाना इलाके में रेप, Rape In Delhi, Crime In Delhi, Brother In Law, Sister In Law