विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2019

'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम को लेकर सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-मौज मस्ती से नहीं निकलेगा अर्थव्यवस्था का हल

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था का हल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में 'मौज-मस्ती' से नहीं निकलेगा.

'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम को लेकर सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-मौज मस्ती से नहीं निकलेगा अर्थव्यवस्था का हल
सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि संकट का सामना कर रही अर्थव्यवस्था का हल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में 'मौज-मस्ती' से नहीं निकलेगा. उनकी यह टिप्पणी डिस्कवरी चैनल पर सोमवार को प्रसारित 'मैन वर्सेज वाइल्ड' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाई देने के बाद आई है, जिसकी शूटिंग कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में हुई थी. येचुरी ने ट्वीट किया. 'कॉबेर्ट में मौज मस्ती से, गंभीर संकट से गुजर रही अर्थव्यस्था का हल नहीं निकलेगा, जिसे सरकार 2014 रिपीट 2014 से ही पैदा कर रही है. हमने सरकार की कोई स्पष्ट योजना के बारे में नहीं सुना, सिवाय वहीं पुराने कट्टर, विभाजनकारी भाषण के, जिससे सामाजिक कटुता पैदा होती है.' 

माकपा महासचिव ने कहा, 'अब यह कोई सुनी सुनाई बात नहीं है. हर दिन पुख्ता आंकड़े आ रहे हैं जो हर क्षेत्र में आर्थिक संकट की गंभीरता बयां कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले और अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार लोग गायब हैं या वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं.' 

बता दें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) का एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ था. इस एपिसोड के प्रसारित होने से पहले इस पर जमकर सियासी बयानबाजी का दौर चला था. अमित शाह और स्मृति इरानी सरीखे नेताओं ने पीएम मोदी के इस एपिसोड की तारीफ की थी तो वहीं विरोधिय़ों ने पीएम के इस कार्यक्रम को आड़े हाथों लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com