सीटों को लेकर दो घंटों तक चली यह बैठक रात आठ बजे शुरू हुई थी।
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा के लिए सीट बंटवारे पर गतिरोध को तोड़ने के लिए कांग्रेस और सीपीएम नेतृत्व ने शुक्रवार रात एक बैठक की और कई सीटों पर गतिरोध को सुलझा लिया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा और प्रदीप भट्टाचार्य ने सीपीएम के प्रदेश सचिव एस. मिश्रा तथा अन्य नेताओं से लंबी बात की। बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'बैठक बहुत सार्थक और सकारात्मक रही। मुर्शीदाबाद को छोड़कर अन्य जिलों में कई सीटों पर मामले को सुलझा लिया गया। वे कुछ सीटों से हटने को तैयार हो गए हैं। हमें उत्तरी वारंगल में कुछ नई सीटें भी मिली हैं।' उन्होंने कहा, 'मुर्शिदाबाद में सीट बंटावारे का मुद्दे पर सीधे हमारे प्रदशे सचिव अधीर चौधरी तथा सीपीएम नेतृत्व के बीच बातचीत होगी।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा और प्रदीप भट्टाचार्य ने सीपीएम के प्रदेश सचिव एस. मिश्रा तथा अन्य नेताओं से लंबी बात की। बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, 'बैठक बहुत सार्थक और सकारात्मक रही। मुर्शीदाबाद को छोड़कर अन्य जिलों में कई सीटों पर मामले को सुलझा लिया गया। वे कुछ सीटों से हटने को तैयार हो गए हैं। हमें उत्तरी वारंगल में कुछ नई सीटें भी मिली हैं।' उन्होंने कहा, 'मुर्शिदाबाद में सीट बंटावारे का मुद्दे पर सीधे हमारे प्रदशे सचिव अधीर चौधरी तथा सीपीएम नेतृत्व के बीच बातचीत होगी।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, कांग्रेस सीपीएम गठबंधन, West Bengal, West Bengal Assembly Polls, Assembly Polls 2016, Congress CPM Alliance