कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 4.12 लाख नए मामले, 3980 की मौत

New COVID-19 Cases: देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की सुबह तक 24 घंटें में सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने हैं और इस अवधि में 3980 की मौत हुई है, जो अबतक की सबसे ज्यादा है.

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार यानी 6 मई, 2021 को देश में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,12262 नए मामले सामने हैं और इस अवधि में 3980 की मौत हुई है, मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं मरने वालों की कुल संख्या 23,01,68 हो गई है. (यहां लाइव ब्लॉग देखें)

पिछले 24 घंटे में 3,29,113 लोग रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना को अब तक 1,72,80,844 लोग मात दे चुके हैं. फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 35,66,398 है. आज का पॉजिटिविटी रेट 21.43% है.

अब तक वैक्सीन की कुल 16,25,13,339 डोज़ दी गई हैं. पिछले 24 घंटे में 19,55,733 डोज दी गई हैं.

पिछले 7 दिनों के कोविड के रोजाना के मामले और मौतें-

5 मई : 3,82,315, मौतें- 3780

4 मई : 3,57,229, मौतें- 3449

3 मई : 3,68,147, मौतें- 3417

2 मई : 3,92,488, मौतें- 3689

1 मई : 4,01,993, मौतें- 3523

30 अप्रैल : 3,86,452, मौतें- 3498

29 अप्रैल : 3,79,257, मौतें- 3645

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कोरोना वायरस की तीसरी लहर ‘अपरिहार्य' है, हालांकि यह कब आएगी, इसका पूर्वानुमान नहीं जताया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को प्रेस ब्रीफिंग में अधिकारियों ने कहा कि देश इस ‘तीव्रता' की जिस लंबी कोविड लहर का का सामना कर रहा है, उसका पूर्वानुमान नहीं जताया गया था.

सरकार ने कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार उन राज्यों में शामिल हैं जहां दैनिक मामलों में बढ़ोतरी की प्रवृत्ति दिख रही है. सरकार ने यह भी कहा कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा से इनपुट)