दिल्ली में बढ़ सकती है पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 को DDMA की बैठक

दिल्ली में कोरोना के 17,335 नए मामले शुक्रवार को मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 9 कोरोना मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.

दिल्ली में बढ़ सकती है पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 को DDMA की बैठक

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10 जनवरी को बैठक

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Covid Restrictions) में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कोरोना के तेज़ी बढ़ते मामलों पर चर्चा करके आगे के लिए कुछ और सख्ती/पाबंदी लगाने पर फैसला हो सकता है. DDMA की पिछली बैठक मंगलवार को हुई थी. इसमें दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाने की घोषणा की गई थी.दरअसल, दिल्ली में कोरोना के 17,335 नए मामले शुक्रवार को मिले हैं और पॉजिटिविटी रेट चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 9 कोरोना मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली पॉजिटिविटी रेट बढ़ते हुए 17.73% तक पहुंच गई है. 8 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं जबकि 11 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com