दवा कंपनी Pfizer ने कहा, शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार

दवा कंपनी Pfizer ने कहा है कि शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार हो सकता है. 

नई दिल्ली:

भारत में सोमवार यानी नौ नवंबर को पिछले 24 घंटों में 45,903 नए COVID-19 के मामले (new covid-19 cases) दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोनावायरस के कुल मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए हैं. इधर दवा कंपनी Pfizer ने कहा है कि शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार हो सकता है. फाइजर (Pfizer) के अधिकारियों ने कुछ ही दिन पहले 2020 में ही कोरोनो वायरस वैक्सीन (vaccine) तैयार हो जाने की आशा व्यक्त की थी.


फाइजर के अध्यक्ष और सीईओ अल्बर्ट बोरला ने एक बयान में कहा कि हमारे तीसरे चरण के परीक्षण से कोविड -19 को रोकने के लिए हमारे टीके की क्षमता का पता चला है.साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आपूर्ति अनुमानों के आधार पर 2020 में वैश्विक स्तर पर 50 मिलियन वैक्सीन खुराक और 2021 में 1.3 बिलियन खुराक तक आपूर्ति करने की उम्मीद है.बताते चले कि भारत में पिछले 24 घंटों में 490 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,26,611 पर पहुंच गई है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com