विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2020

असम में अब तक Coronavirus का कोई मामला नहीं आया, चार साल की बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव

असम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जोरहाट में साढ़े चार साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है.

असम में अब तक Coronavirus का कोई मामला नहीं आया, चार साल की बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव
Coronavirus News: असम में कोई केस नहीं आया सामने
गुवाहाटी:

असम में कोरोना वायरस का फिलहाल अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. असम सरकार के मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा- कोरोना वायरस के संदेह में जिस साढ़े चार साल की बच्ची की जोरहाट मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी डिब्रूगढ़ में जांच की गई थी, वह टेस्ट में निगेटिव पाई गई है अर्थात् वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. असम में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है.

इससे पहले खबर आई थी कि चार साल की एक बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. हालांकि, दोबारा पुष्टि के लिए उसे नमूने को आईसीएमआर भेजा गया है. बच्चे और उसके परिवार के साथ-साथ अस्पातल के उन कर्मचारियों को भी पृथक कर दिया गया जिन्होंने उसकी देखरेख की थी.

Coronavirus का खौफ, मध्य प्रदेश के इन 4 जिलों को किया गया लॉक डाउन

उपायुक्त रोशनी अपारांजी कोराती ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कहा कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई जांच के शनिवार शाम को आए नतीजे में लड़की संक्रमित पाई गई. उन्होंने कहा, 'हमने नमूनों को दोबारा जांच के लिए डिब्रूगढ़ जिले में लाहोवाल की आईसीएमआर-आरएमआरसी प्रयोगशाला में भेजा है.' उपायुक्त ने बताया कि लड़की और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि परिवार 19 मार्च को जोरहाट आया था और 20 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने दौरे के दौरान लड़की में लक्षण देखे और उसे अस्पताल लाया गया.

Coronavirus: Covid-19+ मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच PM मोदी ने लोगों से की अपील, Tweet कर कहा...

देश में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित लोगों का आंकड़ा 315 हो गया है.  अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पीएम मोदी ने आज देश के लोगों से जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इस दौरान, लोगों से घर से बाहर नहीं जाने की अपील की गई है.

VIDEO: कोरोना संकट के बीच रेलवे के सामने स्पेशल ट्रेन चलाने की चुनौती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com