विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

देश में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों के मामले में मुंबई से आगे निकली दिल्ली

दिल्ली ने संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे़ छोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया है. वहीं, मुंबई में यह आंकड़ा 69,625 है.

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली ने संक्रमितों के मामले में मुंबई को भी पीछे़ छोड़ दिया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार पार कर गया है. वहीं, मुंबई में यह आंकड़ा 69,625 है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3788 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 70,390 पहुंच गया है. इस दौरान 2124 मरीज़ ठीक हुए और अब तक कुल 41,437 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में 64 मरीजों की मौत हुई और मौत का कुल आंकड़ा 2365 हो गया है. दिल्ली में फिलहाल 26,588 एक्टिव मामले हैं.  

उधर, मुंबई में बुधवार को कोरोनावायरस के 1,144 नए मामले आए और 38 मरीजों की मौत हुई. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 69,625 हो गया और मृतकों की संख्या 3,962 पहुंच गई. बीएमसी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2,434 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है, जो कि जून में एक दिन में स्वस्थ होने वाली यह दूसरी बड़ी संख्या है. BMC के आंकड़ों के अनुसार शहर में कोविड-19 के 28,653 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 847 नए संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

उधर, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,890 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,900 पहुंच गया. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से 208 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,739 हो गई.

उधर, देश में कोरोना वायरस के केसों की संख्‍या तेजी से बढ़ती जा रही है. 24 जून यानी बुधवार की सुबह तक देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्‍या चार लाख 50 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी थी. भारत में इस समय कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,56,183 है. अब तक 2,58,685 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,476 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 15968 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 465 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात केवल यही है कि रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. कोरोना का रिकवरी रेट 56.70% है. यह एक दिन पहले यानी 23 जून की सुबह 56.37% के आसपास था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com