
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,271 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या पिछले 522 दिनों में सबसे कम है. वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो एक दिन में 285 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है.
भारत में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1,35,918 है, जिनका इलाज चल रहा है. यह संख्या पिछले 522 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, जो कि 0.39% हैं.
कईयों को पहली डोज नहीं मिली, ऐसे में बूस्टर डोज देना सही नहीं : यूरोप में कोरोना केस बढ़ने पर WHO
रिकवरी रेट 98.26 फीसद है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस को 11,376 लोगों ने मात दी गई है. अभी तक कुल 3,38,37,859 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 57,43,840 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत 112.01 करोड़ लोगों को कोरोना टीका की डोज दी जा चुकी है.
कोरोना की एंटी वायरल गोलियों को माना जा रहा है गेम चेंजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं