
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए और प्रदेश में 37 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि एक ट्रक चालक चेन्नई गया था और बाद में उसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ट्रक चालक के संपर्क में आने से उसकी मां, पत्नी और खलासी के बेटे में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तीन मामले वायनाड जिले से हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बीच सरकार ने प्रदेश में तीन महीने के लिए 980 चिकित्सकों को नियुक्त करने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए यह निर्णय किया गया है. उन्हेांने कहा कि 502 लोग संक्रमित हुये हैं और मौजूदा समय में विभिन्न अस्पतालों में 37 का इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 हजार से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है जिनमें से 308 की निगरानी विभिन्न अस्पतालों में की जा रही है. उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि प्रदेश में कोई नया हॉटस्पॉट चिन्हित नहीं किया गया है और सूबे के चार जिलों में संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं. इस बीच केरल पुलिस ने लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने एवं यात्रा करने के मामले में मंगलवार को 3397 मामले दर्ज किये तथा 3519 लोगों को गिरफ्तार किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं