विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

छत्तीसगढ़ : कोरोना पॉजिटिव महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन डॉक्टरों की तारीफ में बोले...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने डॉक्टरों की टीम और मां को बधाई देते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "कोरोनावायरस योद्धाओं (corona warriors) के मज़बूत इरादों व कुशल रणनीति के आगे नतमस्तक कोरोना!

छत्तीसगढ़ : कोरोना पॉजिटिव महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन डॉक्टरों की तारीफ में बोले...
कोरोना वायरस संक्रमित महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रायपुर/नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. एम्स के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि संस्थान के नियोनेटोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की निगरानी में धमतरी जिले की निवासी 28 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. वहीं, वायरस से संक्रमित दुर्ग निवासी महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया है. सभी नवजात शिशु बालिका हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि पांचों बच्चे एनआईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखे गए हैं, जिनमें से दो बच्चों को उनकी मां के पास भेज दिया गया है, वहीं तीन बच्चे अभी भी एनआईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में है. कोविड-19 पीड़ित महिला के तीन नवजात शिशुओं के प्रसव का एम्स में यह पहला मामला है. उन्होंने बताया कि धमतरी निवासी 28 वर्षीय महिला और उनका पति शासकीय सेवा में कार्यरत हैं. स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में महिला का समय से पहले प्रसव 18 अक्टूबर को हुआ. महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया. 

rtk4hesg

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाकर उनका उपचार करना चुनौतीपूर्ण था. एम्स के चिकित्सकों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उपचार किया. उन्होंने बताया कि लगभग पांच दिनों तक तीनों बच्चे एनआईसीयू में रहे। उन्होंने बताया कि इनमें से दो को ठीक होने के बाद मां के पास भेज दिया गया है. वहां पूर्ण सुरक्षा के साथ बच्चों की देखरेख की जा रही है. एक बच्चा अभी भी एनआईसीयू में है. 

उन्होंने बताया कि बच्चों को लगातार वेंटीलेटर और आक्सीजन की सहायता से रखा गया. उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षा को देखते हुए इन बच्चों का अभी और जांच होनी है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले की कोरोना वायरस संक्रमित 33 वर्षीय महिला ने 19 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाते हुए उपचार प्रदान किया गया.

उन्होंने बताया कि बच्चों को फेफड़े संबंधी दिक्कतें हैं. उन्हें एनआईसीयू में भर्ती किया गया है. बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक नितिन एम नागरकर ने इसके लिए एनआईसीयू की प्रभारी डॉक्टर फाल्गुनी पाढ़ी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के चुनौतीपूर्ण कार्य को स्वीकार कर सभी ने अपनी विशेषज्ञता को सिद्ध किया है. 

वीडियो: कोरोना ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर डाला असर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com