दिल्ली : प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करवाने वाला Covid-19 मरीज हुआ ठीक, अस्पताल ने किया डिस्चार्ज 

Coronavirus Plasma Therapy: मैक्स अस्पताल ने बयान में बताया कि देश में पहली बार किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा थेरेपी दी गई और वो कामयाब रही.

दिल्ली : प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करवाने वाला Covid-19 मरीज हुआ ठीक, अस्पताल ने किया डिस्चार्ज 

प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीज़ हुआ स्वस्थ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

खास बातें

  • दिल्ली के मैक्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
  • कोरोना के इलाज के लिए पहली बार कोरोना थेरेपी का किया गया प्रयोग
  • मरीज के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल ने किया डिस्चार्ज
नई दिल्ली:

दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में जिस कोरोना संक्रमित व्यक्ति को देश में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी वो अब स्वस्थ हो गया है और अस्पताल ने उसको छुट्टी दे दी है. मैक्स अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी. 49 साल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति को 4 अप्रैल को मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल प्रशासन ने 14 अप्रैल को उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी, जिसके बाद अगले एक हफ्ते में मरीज की हालत में काफी सुधार देखने को मिला. 

मैक्स अस्पताल ने बयान में बताया कि देश में पहली बार किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा थेरेपी दी गई और वो कामयाब रही. मैक्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर संदीप बुद्धिराजा ने कहा "हमें बेहद खुशी है कि इस मामले में थेरेपी ने अच्छा काम किया. प्लाज्मा थैरेपी कोई जादू की गोली नहीं है. इलाज के दौरान दूसरे स्टैण्डर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल भी अपनाए गए और और हम यह कह सकते हैं कि प्लाज्मा थेरेपी ने उसको तेज़ी देने का काम किया जिससे मरीज़ की हालत में जल्दी सुधार हुआ.हम मरीज के ठीक होने का 100% श्रेय सिर्फ़ प्लाज्मा थेरेपी को नहीं दे सकते, क्योंकि इसमें अन्य कारक भी हैं."

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि मैक्स अस्पताल में कोरोना संक्रमित पिता-पुत्र एडमिट हुए थे. हालत बिगड़ने के बाद परिवार ने प्लाज्मा थेरेपी की गुजारिश की थी. प्लाज्मा डोनर भी परिवार ने ढूंढा. प्लाज्मा देने के बावजूद भी पिता को नहीं बचाया नहीं जा सका था, लेकिन बेटे के ऊपर प्लाज्मा थेरेपी ने अच्छा काम किया और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लाजा थेरेपी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "प्लाज्मा थेरेपी से अच्छे नतीजे आ रहे हैं. एक-एक मरीज के ऊपर मैं खुद नजर रख रहा हूं. एक मरीज की हालत बहुत ज्यादा खराब हो रही थी उनको प्लाज्मा दिया गया और उनकी तबीयत में आज सुबह तक काफी सुधार हुआ है. उस मरीज को देखकर प्लाज्मा थेरेपी में हमारा उत्साह बढ़ा है. मैं उम्मीद करता हूं वह पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जाएंगे. लोगों के मन मे जज़्बा है कि कैसे दूसरे की जान बचा सकते हैं. कल को हो सकता है कि मुसलमान का प्लाज्मा हिन्दू के काम आए और हिन्दू का प्लाज्मा मुसलमान के काम."

वीडियो: स्मृति ठक्कर बनी देश की पहली प्लाजमा डोनर, कोरोनावायरस को दे चुकी हैं मात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com