
Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में काम होने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने के मामले में कुछ सुधार हुआ है लेकिन देश में कोरोना के केसों की संख्या 30 हजार के बेहद करीब पहुंच गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में मंगलवार को पांच पॉजिटिव केस सामने आए. इन्हें मिलाकर यहां केसों की संख्या 134 पहुंच गई है. जांच के लिए भेजे गए 190 पेशेंट की रिपोर्टों में से 185 नेगेटिव और पांच पॉजिटिव आई हैं.कोरोना के पांच नए केसों के बीच राहत की खबर भी है, इस वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वाले आठ मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है, इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 79 हो गई है.
इस समय जिले में कोरोना के 55 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि आज जांच के लिए भेजे गए 190 पेशेंट की रिपोर्टों में से 185 निगेटिव पाई गई हैं. जिन पांच मरीजो में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हैं वे सेक्टर 50, 34, 15, 93A और ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर गांव के रहने वाले हैं. इन इन सभी इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी बताया कि जो नोएडा (Noida) से आज जो पांच पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं उसमें सेक्टर 50 में रहने वाली 18 साल की एक युवती है. सेक्टर 34 में रहने वाली 45 वर्ष की महिला, सेक्टर 15 का 18 साल का युवक और सेक्टर 93A में 71 साल के बुजुर्ग महिला की महिला में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया. इसके अलावा बेगमपुर ग्रेटर नोएडा में 50 साल की महिला पॉज़िटिव पाई गई हैं. मंगलवार को जिन 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से 4 मरीज शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा से हैं. एक मरीज जिम्स हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा और एक चाइल्ड पीजीआई से है जबकि गौतम बुद्ध नगर के दो पेशेंट जिन्हें दिल्ली की अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे भी स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं